दमोह। विधायक रामबाई सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया में पहुंचकर बारिश से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया, साथ ही उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा की, 'मैं खुद किसान की बेटी हूं और लगातार किसानों के लिए प्रयास कर रही हूं'.
विधायक रामबाई ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों का किया निरीक्षण - पथरिया विधानसभा क्षेत्र
पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह ने खेतों में पहुंचकर बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया, साथ ही किसानों को मदद का आश्वासन दिया है.
इस दौरान विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि, वर्तमान मुख्यमंत्री किसान के बेटे हैं और किसानों की सरकार है. वे हमेशा किसानों के हित की बात कहते हैं. चूंकी अब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में किसानों को 80 फीसदी मुआवजा मिलने की उम्मीद है.
विधायक ने हरदुआनी, खेजरा पहुंच कर सोयाबीन, उड़द और मूंग की फसलों का निरीक्षण किया. साथ ही फसलों में हुए नुकसान के संबंध में किसानों से चर्चा की. उन्होंने नुकसान का मुआवजा दिलाने हेतु अति शीघ्र जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही.