दमोह।पथरिया में नगर परिषद के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक रामबाई सिंह द्वारा खुले मंच से नगर पालिका के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई गई, फटकार के बाद कांग्रेस शासित नगर पालिका परिषद में हाहाकार मच गया. दरअसल रामबाई जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी तो 15 लोग शिकायत लेकर पहुंच गए. जिन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीस-तीस हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.
इसके बाद रामबाई सिंह ने जहां एक कर्मचारी को बुलाकर उसे फटकार लगाई, तो उस कर्मचारी ने लालू सोनी नामक आदमी को जो नगर पालिका परिषद में कर्मचारी है उसे पैसा देने की बात कही. वहीं जब MLA रामबाई ने लालू सोनी को फटकार लगाई, उसने कहा कि वह पैसे उसने नगर पालिका परिषद के सीएमओ को दिए हैं.