दमोह।पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से कई गांव में फसलें जमीन में बिछ गईं हैं. चना और मसूर की फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है. अब मौसम खुलने के बाद फसलों में हुआ नुकसान साफ नजर आने लगा है. ओलावृष्टि और बारिश में फसलें खराब हुई है या नहीं इसकी पुष्टि करने विधायक रामबाई खुद खेतों में पहुंच गई. उन्होंने किसानों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी. फसलों में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच भी उन्होंने स्वयं ही की.
कहां-कहां गिरे ओले
पटेरा, हटा के कुछ क्षेत्रों तथा पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों में जोरदार ओले गिरे थे. ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर पर प्रशासन से सर्वे कराने तथा मुआवजा देने की मांग की थी. छोटी जोत वाले कुछ किसानों के आंसू भी इस दौरान निकल आए, जिसके बाद विधायक रामबाई सीतानगर, रानगिर, देवलाई, मढ़िया, मढ़कोलेश्वर सहित कई गांव में पहुंची और उन्होंने फसलों की बर्बादी का जायजा लिया.