दमोह। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शासन ने बस सेवा के संचालन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक शुरू किया गया है. ऐसे में सरकार ने कुछ शर्तों के साथ बसों के परिचालन की अनुमती दी है, लेकिन उसके बाद भी टैक्स माफी की मांग पर अड़े बस संचालक सेवाएं नहीं दे रहे हैं. ऐसे में इससे जुडे लोगों का रोजगार छिन गया है और उनके लिए मंहगाई के इस दौरान दो वक्त की रोटी के लिए बेहद परेशान होना पड़ रहा है. लिहाजा दमोह परिचालक संघ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है. जिसके समर्थन में अब विधायक राहुल सिंह भी उतर गए हैं और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
विधायक राहुल सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार को परिचालकों के खाते में सीधी राशि देना चाहिए और बसों पर बकाया टैक्स माफ करना चाहिए. विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बस का संचालन बंद हो गया था और आज तक चालू नहीं हुआ. ऐसे हालात में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट के हालात हैं. उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में टैक्स माफ करके बीमा की अवधि की बढ़ाए जाने जैसे निर्णय ले लिए गए हैं लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा ना होने से बस चालक और परिचालक बेहद परेशान हो रहे हैं.