दमोह। विधायक राहुल सिंह लोकसभा चुनाव की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद नए अंदाज में नजर आए. विधायक राहुल सिंह अपने पैतृक गांव हिंडोरिया की गढ़ी में अपनी गाय श्यामा को नहलाकर फुर्सत के पल बिताए.
वीडियो: ELECTION के बाद फुर्सत के पल ऐसे बिता रहे हैं विधायक राहुल सिंह - विधायक राहुल सिंह ने गाय को नहलाया
लोकसभा चुनाव की व्यवस्तता से फ्री होकर दमोह विधायक ने सबसे पहला काम अपनी गाय श्यामा को नहलाकर किया.
![वीडियो: ELECTION के बाद फुर्सत के पल ऐसे बिता रहे हैं विधायक राहुल सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3294302-thumbnail-3x2-mla-cow.jpg)
राहुल सिंह का कहना है कि विधायक बनने के पहले वो 15 दिन में श्यामा गाय को जरूर नहलाते थे. लेकिन विधायकी का टिकट मिलने के बाद राजनीतिक व्यस्तता के चलते लंबे अंतराल तक वो श्यामा गाय को नहीं नहला सके. अब लोकसभा चुनाव की व्यस्तता खत्म हो जाने पर जब वे अपने घर पहुंचे तो उन्होंने श्यामा गाय को नहलाया.
विधानसभा चुनाव के बाद कुछ ही महीने के लिए नेताओं को फुर्सत मिली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की लंबी व्यस्तता के बाद अब मतदान होने पर दमोह संसदीय क्षेत्र के नेता अपने आप को फुर्सत में महसूस कर रहे हैं.