मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए अवतार में बीजेपी विधायक, गणेशोत्सव पर जगह-जगह गा रहे भजन - जबेरा विधायक

जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी अब नए अवतार में नजर आ रहे हैं. गणेशोत्सव के दौरान वे जगह-जगह जाकर भजन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और सुर-ताल के साथ भजन भी गा रहे हैं.

MLA Dharmendra Singh Lodhi
विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी

By

Published : Aug 27, 2020, 1:19 PM IST

दमोह।जबेरा से BJP विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का नया अवतार दिखा है. जबेरा विधायक इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर गणेशोत्सव के दौरान भजन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. साथ ही वहां वे और उनके समर्थक गणपति बप्पा के भजन भी गा रहे हैं.

विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का नया अवतार

यूं तो जिले में कोरोना संक्रमण के चलते किसी तरह के बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं, ऐसे में छोटे-छोटे आयोजन बिना किसी तैयारी के आयोजित हो रहे हैं. इन्हीं कार्यक्रमों में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी भजन गाते नजर आ रहे हैं. सुर ताल के साथ ढोलक की थाप और हारमोनियम की धुन पर जबेरा विधायक अपनी कला को बयां करते नजर आए हैं. हालांकि जबेरा विधायक पहले से ही हुनरमंद हैं और वे पहले भी इस तरह के आयोजनों में इस अवतार में दिख चुके हैं. विधायक बनने के बाद बार फिर वे अपने इस रूप में दिखाई दिए और उन्होंने अपने समर्थकों-ग्रामीणों के बीच भजन गाकर अपनी आस्था प्रकट की.

ये भी पढ़ें-इंदौर में मिले 171 नए कोरोना संक्रमित, चार मरीजों की मौत

जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक धर्मेंद्र लगातार ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. इस संक्रमण काल के दौरान भी लोगों को अनेक तरह की समस्याएं हैं. जिन समस्याओं का समाधान करने में शासन के प्रतिनिधि के रूप में वे लगातार सक्रिय भी हैं. ऐसे में धार्मिक आयोजनों के दौरान वे भजन गाते भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details