मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चना खरीदी केंद्र में लापरवाही का मामला, विधायक ने की कार्रवाई की मांग - दमोह वेयर हाउस में भीगा चना

दमोह के वेयरहाउस में चना खरीदी केंद्र लापरवाही मामले में विधायक ने रुचि वेयर हाउस पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम की समझाइश और आश्वासन के चलते धरना खत्म किया गया.

MLA sitting on strike
धरने पर बैठे विधायक

By

Published : Jun 5, 2020, 11:03 PM IST

दमोह।चना किसान अपनी फसल बेचने के लिए इन दिनों कई प्रकार की समस्याओं से दो चार हो रहे हैं. खरीदी केंद्र पर रखा चना बारिश की भेंट चढ़ गया. खरीदे गए चने का परिवहन सही समय पर नहीं होने के कारण वह बारिश में भीग गया, जिससे चना अंकुरित हो गया. वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने रुचि वेयरहाउस पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर धरना देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

फसल भीगने के विरोध में विधायक ने दिया धरना

इस दौरान विधायक अपने समर्थकों के साथ दमोह-हटा मार्ग पर धरने पर बैठ गए. एसडीएम द्वारा काफी समझाइश के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म कर दिया.

वेयर हाउस में भीगा चना

दमोह के रूचि वेयर हाउस में चना खरीदी के बाद उसका परिवहन सही समय पर नहीं किए जाने पर विधायक ने अपना गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चना का जल्द परिवहन करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details