दमोह।चना किसान अपनी फसल बेचने के लिए इन दिनों कई प्रकार की समस्याओं से दो चार हो रहे हैं. खरीदी केंद्र पर रखा चना बारिश की भेंट चढ़ गया. खरीदे गए चने का परिवहन सही समय पर नहीं होने के कारण वह बारिश में भीग गया, जिससे चना अंकुरित हो गया. वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने रुचि वेयरहाउस पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर धरना देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इस दौरान विधायक अपने समर्थकों के साथ दमोह-हटा मार्ग पर धरने पर बैठ गए. एसडीएम द्वारा काफी समझाइश के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म कर दिया.