मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंह दिखाई में भाभी की 'न' ने ली जान, गुस्सैल ननद ने किया आग के हवाले

दमोह जिले के पथरिया में मुंह बोली ननद ने नव विवाहिता के द्वारा घूंघट हटाने की बात से इंकार करने से नाराज होकर आग के हवाले कर दिया

अस्पताल में रखा मृतका का शव

By

Published : Oct 3, 2019, 3:42 PM IST

दमोह। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम असलाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक मुंह बोली ननद ने नव विवाहिता के द्वारा घूंघट हटाने की बात से इंकार करने से नाराज होकर आग के हवाले कर दिया. महिला की जिला अस्पताल में 1 महीने बाद दर्दनाक मौत हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने नाबालिग को सुधार गृह भेजा है.

गुस्सैल ननंद ने किया आग के हवाले


दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम असलाना में रहने वाले राहुल यादव की शादी सागर जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत आने वाले वीरपटी गांव निवासी भागवती यादव से हुई थी. 1 माह पहले जब राहुल यादव की पत्नी नवविवाहिता भागवती यादव घर में खाना बना रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. वहीं पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग उसके घर पहुंची और उसने भागवती से अपना चेहरा दिखाने की बात कही. उस दौरान भागवती यादव घुंघट डाले हुए थी और बिना परिजन की मौजूदगी के अपना चेहरा दिखाना दिखाने से मना कर दिया, क्योंकि भागवती यादव नाबालिक से परिचित नहीं थी.


नवविवाहिता के मना करने से गुस्साई नाबालिग लड़की ने अपने घर से केरोसिन लाकर भागवती यादव पर उड़ेल दिया और आग लगा दी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां करीब एक माह तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पूर्व के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details