दमोह।केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने विभाग के माध्यम से दमोह को आगामी दिनों में अनेक देने जा रहे हैं. शहीदों की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जाएगा. वहीं अगले महीने से दमोह जिले के तीन महापुरुषों के ताबे से बनीं प्रतिमाओं की स्थापना भी होगी. इसके इलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने तलाब के पास खाली पड़ी जमीन पर कई निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की.
गांधी दर्शन समिति के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय दमोह में स्थापित करेगा 4 प्रतिमाएं - Copper statue of Gandhi in Damoh
दमोह में आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा की स्थापना होगी. यह तीनों प्रतिमाएं तांबे की होंगी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 27 जुलाई को आजादी के योद्धा यशवंत सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण यशवंत चौक पर किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और पंडित दीनदयाल की प्रतिमा की स्थापना होगी. यह तीनों प्रतिमाएं तांबे की होंगी और इन तीनों प्रतिमाओं की स्थापना संभवत बेलाताल के चौराहे पर होगी.
बता दें महात्मा गांधी ने हरिजन संघ की शुरुआत दमोह जिले से की थी. यही कारण है कि गांधी दर्शन समिति महान विचारकों की प्रतिमाओं की स्थापना दमोह में कर रहा है. वही बेलाताल पर सामुदायिक भवन के साथ रंगमंच और साहित्यकारों के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए भी भूमि पूजन कार्यक्रम होंगे.