दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र दमोह में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नशा एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ भी मुहिम शुरू की है. प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार हर एक मंत्री, सांसद और हर एक जनप्रतिनिधि को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, कि वो सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों को जनजागरूक करें.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने निकाली पद यात्रा, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया संदेश - नरेंद्र मोदी
भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पदयात्रा निकालकर जागरूक किया.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने निकाली पद यात्रा
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नरेंद्र मोदी की मुहिम के साथ उनके मंत्री भी अब कंधे से कंधा मिलाकर पद यात्राओं के माध्यम से जन जागरण कर रहे हैं. इसके साथ ही अपने तीन मंत्रों में वह भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संदेश दे दिया है. मोदी के मंत्रियों का मंत्र अब ग्रामीण अंचलों के लोगों पर प्रभाव दिखाने लगा है.