मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने देखी व्यवस्थाएं - मंत्री प्रहलाद पटेल

7 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिंग्रामपुर आने वाले है, जिनके स्वागत सत्कार के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही रानी दुर्गावती पार्क का निरीक्षण कर आदिवासी समुदाय के साथ बैठक की.

Minister Prahlada Patel inspection
मंत्री प्रहलाद पटेल ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

By

Published : Feb 19, 2021, 9:45 AM IST

दमोह। आगामी 7 मार्च को राष्ट्रपति के सिंग्रामपुर आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रानी दुर्गावती पार्क का निरीक्षण कर आदिवासी समुदाय के साथ एक बैठक की.

गौरतलब है कि, 7 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिंग्रामपुर आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है. तैयारियों का जायजा लेने आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंगौरगढ़ किला और उसके आसपास जितने भी खूबसूरत स्थान हैं, उनके सौंदर्यीकरण का काम एएसआई और बाकी संस्था मिलकर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की मूल इच्छा जनजातीय बंधुओं से मिलने की है. हम कोशिश करेंगे कि रानी दुर्गावती परिवार के वंशज और उनसे जुड़े हुए लोगों की भेंट उनसे करवाएं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की मूल इच्छा थी की किसी जनजाति के कार्यक्रम में जाए. सिंगौरगढ़ से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती है. वहीं इस मौके पर कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित एएसआई सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

कोरोना के दौर में पर्यटन के लिए सबसे सुरक्षित है भारत - केंद्रीय पर्यटन मंत्री

स्थल निरीक्षण
उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान चल रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रम, प्रदर्शन और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कार्यक्रम में पुरातत्व संबंधी लघु फिल्म प्रदर्शन के संबंध में भी चर्चा की.

सुरक्षा की दृष्टि से प्रोटोकाल जरूरी
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आमंत्रण को विधिवत रखा जाए. जिन लोगों को राष्ट्रपति के निकट जाने का मौका मिलेगा, उन लोगों को 24 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना अवश्य होगा. यह राष्ट्रपति का प्रोटोकॉल है. सुरक्षा की दृष्टि से हम सबको इसका पालन करना है. मूर्ति के स्थान पर भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. मूर्ति की गरिमा को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

कार्यक्रम गैर राजनीतिक
उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले से जो भी आदिवासी आएंगे, उनको भी स्थान मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में दल गत कोई काम नहीं किया जाएगा. यह कार्यक्रम पूर्णतया गैर राजनीतिक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details