मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, कहा- राहुल गांधी बनेंगे पीएम - दमोह

दमोह पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, कहा- राहुल गांधी बनेंगे पीएम

By

Published : Feb 5, 2019, 10:35 PM IST

दमोह। प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को दमोह जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया. प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद डॉक्टर प्रभु राम चौधरी पहली बार दमोह पहुंचे. जहां प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सभी को लोकसभा का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का मंत्र दिया.

प्रभुराम चौधरी

जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मूल मंत्र दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि चंद दिनों बाद लोकसभा का चुनाव होने वाला है. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है अब देश में कांग्रेस की सरकार बनाकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. जिसके लिए सभी को कमर कसनी होगी. लोकसभा में जीत का लक्ष्य निर्धारित करना पहला महत्वपूर्ण कार्य है.

प्रभुराम चौधरी

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने सभी के काम करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि काम सभी के होंगे. लेकिन सभी को लोकसभा का लक्ष्य निर्धारित करके चलना है. वहीं इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में पूरे जिले की योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details