मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी सिंबल पर जल्द करवाए जाएंगे नगरीय निकाय चुनाव- जयवर्धन सिंह - Construction of gaushala

दमोह जिले के दौरे पर हटा पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने पार्टी सिंबल पर जल्द नगरीय निकाय चुनाव करवाए जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने हर जिले में पांच से सात गौशालाओं का निर्माण किए जाने की बात कही.

Minister Jayawardhan Singh reached Hatanagar in damoh
हटानगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह

By

Published : Feb 27, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 9:39 PM IST

दमोह। जिले के दौरे पर हटा पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव करवाए जाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, इस बार के निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जाएंगे. इसके साथ ही जयवर्धन सिंह ने कहा है कि, प्रदेश के हर जिले में पांच से सात गौशालाओं के निर्माण किया जाएगा.

हटानगर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री

जयवर्धन सिंह नेपूर्व मंत्री राजा पटेरिया के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की, जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि, भले ही हटा में उनकी पार्टी का विधायक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे पार्टी के नेताओं से बात कर उनकी मांगों के अनुरूप नगर में विकास कार्य करेंगे.

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा गाय को लेकर राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हर जनपद क्षेत्र में गौ-शालाओं का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में हर जनपद क्षेत्र में पांच से सात गौ शाला का निर्माण किया जायेगा.

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्‍य नाले पर प्रदूषण टीटमेंट प्‍लांट, नगर पालिका में फायर बिग्रेड स्‍टाप, जल प्रदाय के लिए प्रोजेक्‍ट उदय का काम जल्द कराने सहित कई मांगे शामिल हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details