मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह पहुंचे मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कहा- बुंदेलखंड के लिए निश्चित ही काम किया जाएगा - 24 ka chunav chakra

बृजेंद्र प्रताप सिंह अपने गृह जिले पन्ना जाते वक्त दमोह रुके. दमोह में उनका बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लिए निश्चित ही काम किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..

damoh
damoh

By

Published : Jul 8, 2020, 3:15 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. नेता जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. इस क्रम में दमोह पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही कहा कि बुंदेलखंड के लिए निश्चित ही काम किया जाएगा.

दमोह पहुंचे शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह

शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रवास पर दमोह पहुंचे. जहां पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया तो जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला भाजपा अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भी उनका अभिवादन किया.

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया

बृजेंद्र प्रताप सिंह विभाग बंटवारे को लेकर कहा कि जिम्मेदारियां बड़ी हैं. शीघ्रता से सब कुछ अच्छा हो जाएगा. मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री का पद लंबे समय के लिए होता है और हर एक मंत्री को उसकी काबिलियत के हिसाब से विभागों का बंटवारा किया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान अनुभवी मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में जो विभाग जिसके लिए सबसे अच्छा होगा वो उसका वितरण करेंगे और उस हिसाब से हम लोग काम करेंगे.

बृजेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी को भी मंत्री बनाया जा सकता है, हालांकि कानून के मुताबिक 6 माह के भीतर विधायक चुना जाना आवश्यक है. ऐसे हालात में कांग्रेस के आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र से उनको यह मौका मिला है. क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

लॉकडाउन के पहले जहां कांग्रेस सरकार के मंत्रियों का आवागमन दमोह जिले में होता था. वहीं लॉकडाउन के बाद अब बीजेपी के मंत्रियों का आवागमन हो रहा है. ऐसे में पहले जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जाता था. वहीं अब भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. देखना होगा मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कितना लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details