दमोह। जिले के जबेरा में पुलिस थाना प्रांगण में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की गई, जिसमें एसडीएम गगन विसेन, एसडीओपी अशोक चौरसिया तहसीलदार अरविंद यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें.
इस बैठक में नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों, सहित विभिन्न मंदिरों एंव मस्जिद की कमेटी पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में एसडीएम गगन बिसेन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने, लोगों को घर में रहने की सलाह और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी. वही आगामी पर्व पर महावीर जयंती सहित अन्य पर्वों पर मंदिरों में पूजन हेतु विशेष अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही सीबीएमओ डॉ डी के राय ने कोरोना संक्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए इसके रोकथाम के उपाय बताए और साथ ही एसडीओपी अशोक चौरसिया ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाने के लिए घर पर रहने की अपील भी की.