दमोह। जिले के दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे के सिग्रामपुर ढाबे का है, जहां मारुती वेन में आग लग जाने से वेन धूं-धूं कर जलने लगी. बताया जा रहा है कि इस वेन से चंडी चोपड़ा अस्थियां विसर्जित करने के लिए गए थे. वहां से लौटते समय सिग्रामपुर ढाबा के पास रुके, सभी लोग गाड़ी के बाहर थे. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई.
देखते ही देखते आग का गोला बन गई वेन, कोई हताहत नहीं - दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे
दमोह-जबलपुर हाईवे पर एक वेन में अचानक आग लग गई. इस घटना में गाड़ी सवार सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
वाहन में लगी आग
सिग्रामपुर चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने बताया कि गाड़ी में 8 लोग सवार थे. सभी सुरक्षित हैं, गाड़ी चालक और साथी खाना खाने के लिए ढाबा पर रुके थे तभी इस गाड़ी में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में जो अन्य सवारी थी वो महुआखेड़ा की थी. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, आग पर काबू पा लिया गया.