दमोह।जबलपुर चुंगी नाका पर रहने वाले साहू परिवार ने अपनी बेटी पूजा साहू की शादी करीब एक वर्ष पहले दमोह के सिविल वार्ड निवासी संतोष साहू के साथ की थी. रीति-रिवाजों के अनुसार बेटी को उसके पिता ने दहेज देकर धूमधाम से विदा कर दिया. बेटी खुशी- खुशी अपनी ससुराल में रहने लगी लेकिन जैसे ही पहली विदा पर वह मायके पहुंची तथा 20-25 दिन रहने के बाद, जब वह वापस ससुराल आई तो उसके पिता ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.
दूसरी जगह शादी करने का दबाव : पुलिस को दिए आवेदन में पूजा साहू ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और मायके वाले उसे शादी के महीने भर बाद से ही लगातार परेशान कर रहे हैं. वह उसे ससुराल से वापस मायके आने तथा दिया हुआ दहेज वापस लाकर मायके में ही रहने का दबाव बना रहे हैं. पिता का कहना है कि तुम यहां पर वापस आ जाओ, तुम्हारी किसी दूसरी जगह अच्छे लड़के से शादी कर देंगे. इस पर बेटी का कहना है कि वह अपने पति और ससुराल में रहना पसंद करती है. उसे यहां पर कोई परेशान नहीं है. वह अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन बिता रही है.