दमोह। दमोह जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में शनिवार दोपहर शासकीय काम कराने आए एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसे तहसील कार्यालय के स्टाफ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दमोह: जबेरा तहसील कार्यालय में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत - जबेरा तहसील कार्यालय
दमोह जिले के जबेरा तहसील कार्यालय में किसी काम से आए बिजौरा निवासी बलराम नामदेव की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
तहसील कार्यालय में शासकीय कार्य कराने आए व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बिजौरा निवासी बलराम नामदेव तहसील कार्यालय में किसी राजस्व सम्बन्धी कार्य के लिए आए थे. बलराम जैसे ही तहसील कार्यालय पहुंचे, अचानक कार्यालय में गिर पड़े. जिसे तहसील कार्यालय के स्टाफ ने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉ एसएस मौर्य ने नामदेव को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.