दमोह।शहर के सागर नाका चौकी क्षेत्र में जब एक युवक से ऑटो वालों ने कबाड़ की बाइक को उसके दुकान तक पहुंचाने के लिए ज्यादा किराया मांगा तो युवक ने अपनी साइकिल पर ही बाइक को रखकर करीब 7 किलोमीटर सफर तय करने का मन बना लिया. जिस रास्ते से वो गुजर रहा था, साइकिल पर रखी बाइक देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. रास्ते में कई राहगीर युवक का वीडियो बनाते भी नजर आए.
साइकिल पर बाइक ले जाते देख ऐसा लगा जैसे घोड़े पर सवार है हाथी!
दमोह में एक युवक को देख लोग हैरत से दांतों तले उंगली दबा रहे थे और फिर उसके पास से किसी की नजर भी नहीं हटती थी, उसे देख ऐसा लग रहा था मानो घोड़े पर हाथी सवार है.
युवक का नाम गोविंद है. जो कबाड़ी का काम करता है. उसने कुंवरपुर खेजरा गांव से एक पुरानी बाइक 2500 रुपए में खरीदा था. बाइक कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर 2 तक पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों से बात की तो वे बहुत ज्यादा किराया मांग रहे थे. जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.
इस नजारे के बाद कई बातें सामने आ रही हैं कि प्रदेश में परिवहन महंगा होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है. ऐसे में वे महंगाई का सामना कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. यही वजह है कि एक युवक को साइकिल पर ही बाइक रखकर कई किलोमीटर का सफर पूरा करना पड़ा.