दमोह।दिवंगतकांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड केस के मुख्य गवाहों का आरोप है कि, विधायक रामबाई सिंह परिहार ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस पर दबाव बनाकर दमोह जिले के मगरोंन थाने में एक फर्जी मुकदमा कायम कराया है. जिसके विरोध में हटा के लोगों ने सड़कों पर उतर विधायक रामबाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही रामबाई सिंह का महिलाओं ने पुतला फूंका. इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया कांग्रेस नेता रहे देवेंद्र चौरसिया के बेटे सोमेश चौरसिया के समर्थन में उतर आए. उन्होंने विधायक रामबाई पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से 15 दिन की भीतर फर्जी मुकदमा निरस्त करने की मांग है.
विधायक रामबाई के खिलाफ हटा में मलैया ने खोला मोर्चा, लगाया गंभीर आरोप - damoh news
विधायक रामबाई सिंह परिहार के खिलाफ हटा में विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने मोर्चा खोल दिया है. मलैया का आरोप है कि, देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड केस के मुख्य गवाहों पर विधायक रामबाई सिंह परिहार ने अपने राजनीतिक रसूख के बल पर फर्जी मुकदमा कायम करवाया है.
बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है, देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड केस में मुख्य गवाहों पर मगरोंन थाने में 307 का मामला दर्ज किया गया है. वहीं चौरसिया परिवार का आरोप है कि, दबंग विधायक रामबाई सिंह की शह पर पुलिस ने झूठा प्रकरण दर्ज किया है. शुक्रवार को हटा बस स्टैंड पर कांग्रेस नेता रहे देवेंद्र चौरसिया के परिवार का समर्थन करने के लिए सैंकड़ो लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख विधायक रामबाई सिंह परिहार का जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया. साथ ही हटा एसडीएम राकेश मरकाम को ज्ञापन सौपकर झूठा प्रकरण निरस्त करने की मांग की है.