मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही महावीर जयंती, आयोजनों में उमड़ रही भीड़ - होशंगाबाद

प्रदेश में जगह-जगह महावीर जयंती का आयोजन किया जा रहा है. दमोह, हरदा और होशंगाबाद में शोभायात्रा निकाल कर धूमधाम से महावीर जयंती मनाई गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 17, 2019, 3:32 PM IST

दमोह/हरदा/होशंगाबाद। पूरे प्रदेश में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. जैन समाज ने हर साल ही तरह इस साल भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. पूरे प्रदेश में हो रहे आयोजनों मों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
दमोह में निकाली गई शोभायात्रा


दमोह जिला मुख्यालय के सिटी नल से सुबह एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो शहर के कई मार्गों से होते हुए नशिया जैन मंदिर पहुंची. यहां पर विधि विधान के साथ भगवान का अभिषेक पूजन किया गया. आयोजन के दौरान जैन समाज के महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया.


हरदा में झांकी के जरिए वोटिंग की अपील
हरदा जिला मुख्यालय पर दिगम्बर जैन के द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें समाज के सदस्य भगवान महावीर की मूर्ति को पालकी में लेकर चल रहे थे. उन्होंने झांकी के माध्यम से लोगों से मतदान की भी अपील की.

महावीर जंयती का आयोजन


होशंगाबाद के इटारसी में दिव्यांगों को भेंट की गई ट्राई साइकिल
इटारसी में भी भगवान महावीर जी के जन्म उत्सव पर सातवीं लाईन स्थित जैन मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने पालकी में भगवान महावीर को बिठाकर नगर भ्रमण कराया. इस दौरान समाज के लोगों ने एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल निःशुल्क प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details