दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ कोरोना काल में अपनी परवाह किए बिना लगातार काम कर रहे पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया. विभिन्न चौराहों पर जाकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जहां पुलिस कर्मियों का सम्मान किया, उन पर पुष्प बरसाए, नारियल दिया और चंदन का टीका लगाकर उन्हें चाय भी पिलाई.
प्रदेश शिक्षक संघ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, महिला पदाधिकारी भी हुईं शामिल - मध्य प्रदेश शिक्षक संघ
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर दमोह जिला मुख्यालय पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने किया कोरोना योद्धा का सम्मान
वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में मुस्तैदी के साथ काम कर रहे जिला जनसंपर्क अधिकारी का भी स्वागत सत्कार किया गया. शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के आह्वान पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें समस्त लोगों ने हिस्सेदारी की है.
अभी तक जहां राजनीतिक दलों के लोगों और आम जनता ने ही कोरोना काल में काम कर रहे योद्धाओं का सम्मान किया था. वहीं अब शासकीय संगठन भी इन योद्धाओं का स्वागत सत्कार कर रहे हैं.