मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किन्नर सम्मेलन में होगा नए मुखिया का चयन, नायक के निधन के बाद दमोह में जुटे हैं किन्नर - दमोह न्यूज

किन्नर नायक के निधन के बाद किन्नरों के नए मुखिया चयन के लिए प्रदेश भर के किन्नर दमोह में इकट्ठा हुए हैं, जहां किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

kinnar sammelan is going on in damoh
किन्नर सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Feb 8, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:44 AM IST

दमोह। शहर में मुखिया किन्नर नायक के निधन के बाद अब किन्नरों के नए मुखिया के चयन के लिए पूरे प्रदेश भर से किन्नर दमोह पहुंचे हैं, जहां पर किन्नरों के एक सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, ये सम्मेलन गोपनीय स्तर पर चल रहा है. बगैर अनुमति के किसी को भी वहां प्रवेश नहीं दिया जा रहा. इस दौरान नायक किन्नर का चयन कर पद दिया जाएगा.

किन्नर सम्मेलन का आयोजन

दमोह में किन्नरों के नायक के रूप में हाजी कस्तूरी नायक का करीब 40 दिन पहले निधन हो गया था, किन्नरों की परंपरा के अनुसार नायक किन्नर के निधन के बाद नए मुखिया का चयन किया जाता है. ऐसे में 40वां के आयोजन के बाद नायक किन्नर का चयन दमोह में किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर के प्रमुख किन्नर दमोह पहुंचे हैं. जहां पर किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन के शुरुआत में 40वां का आयोजन होगा.

किन्नरों के मुताबिक गुड़िया किन्नर को दमोह का मुखिया बनाया जा रहा है, किन्नरों का ये सम्मेलन अपने प्रमुख को चुनने के लिए किया जाता है. साथ ही किन्नर के निधन के बाद 40 दिन में होने वाले आयोजन में भी शामिल होने के लिए सब किन्नर आते हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details