मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Hut Fire खेत में बनी झोपड़ी में अचानक लगी आग, ढाई साल की मासूम की मौत - दमोह झोपड़ी में लगी आग

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रविवार को खेत में फूस की झोपड़ी में आग लगने से ढाई साल की बच्ची जिंदा जल गई. बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि घटना बरकवां गांव में दोपहर के समय हुई जब बच्ची झोपड़ी में सो रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

child dies as hut catches fire in damoh
दमोह झोपड़ी में आग लगने से बच्चे की मौत

By

Published : Nov 20, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:33 PM IST

दमोह।जिले के बटियागढ़ थाना स्थित ग्राम पंचायत लुकायन के बरक्वाइन में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. जिससे झोपड़ी में सो रही ढाई वर्षीय मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला जांच में लिया है.

आग की चपेट में आई मासूम:दमोह जिले के बक्सवाहा के गुगवारा गांव निवासी हल्ले लोधी अपने परिवार के साथ बरक्वाइन गांव में एक किसान के खेत पर लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहता था और खेती करता था. रविवार दोपहर झोपड़ी में किसान की चार साल की बेटी के साथ उसकी दूसरी ढाई साल की बेटी प्रियांशी लोधी सो रही थी और माता-पिता भी पास ही लकड़ियां काट रहे थे. तभी अज्ञात कारणों की वजह से अचानक झोपड़ी में आग लग गई.

हाईवे पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे कार सवार [VIDEO]

जांच में जुटी पुलिस: आग से चार साल की बेटी झुलसने लगी तो वह बाहर भागी और माता-पिता को घटना की जानकारी दी. तत्काल माता-पिता मौके पर पहुंचे तब तक पूरी झोपड़ी आग की लपटों में घिर गई. उन्होंने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया, जब तक ग्रामीणों ने पानी डालकर आग को बुझाया पूरी झोपड़ी आग में जलकर खाक हो गई और अंदर सो रही ढाई साल की बेटी की आग में झुलसने से मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(पीटीआई)

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details