दमोह।जिले के बटियागढ़ थाना स्थित ग्राम पंचायत लुकायन के बरक्वाइन में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. जिससे झोपड़ी में सो रही ढाई वर्षीय मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला जांच में लिया है.
आग की चपेट में आई मासूम:दमोह जिले के बक्सवाहा के गुगवारा गांव निवासी हल्ले लोधी अपने परिवार के साथ बरक्वाइन गांव में एक किसान के खेत पर लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहता था और खेती करता था. रविवार दोपहर झोपड़ी में किसान की चार साल की बेटी के साथ उसकी दूसरी ढाई साल की बेटी प्रियांशी लोधी सो रही थी और माता-पिता भी पास ही लकड़ियां काट रहे थे. तभी अज्ञात कारणों की वजह से अचानक झोपड़ी में आग लग गई.