दमोह।लॉकडाउन में एक तरफ जहां सारी गतिविधियां थमी हुई हैंं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में कई छोटी-बड़ी चोरी की वारदातें भी सामने आ रही हैं. रविवार को गैसाबाद थाना स्थित एटीएम को बदमाशों ने दूसरी बार निशाना बनाया है. बदमाशों ने पहले एटीएम में विस्फोट किया और फिर सारे पैसे लेकर फरार हो गए.
पहले ATM को किया ब्लास्ट फिर सारे रुपये लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
दमोह में लॉकाउन के बावजदू चोरों के हौसले बुलंद हैं. गैसाबाद थाना स्थित हिनोत गांव में एक गिरोह ने विस्फोट कर एटीएम से लाखों रुपए उड़ा लिए. पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार एटीएम से चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. चोर हर बार लूट करने के नए तरीके इजाद कर रहे हैं. देर रात गैसाबाद थाना स्थित हिनोत गांव में एक चोर गिरोह ने विस्फोट कर एटीएम से लाखों रुपए उड़ा लिए. बताया जा रहा है कि ये गिरोह बेहद शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
संदेही के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. खास बात ये है कि जिस जगह ये घटना हुई, वो गांव के अंदर ही मौजूद है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां टीमों को आस-पास चोरों की तलाश के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है. एडिशनल एसपी का कहना है कि जिले में यह एटीएम ब्लास्ट की दूसरी वारदात है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाल रही है.