दमोह। मध्यप्रदेश के दूसरे चरण की सात सीटों पर वोटिंग जारी है. पोलिंग बूथों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. मतदाताओं में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह है.वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह लोकतंत्र के महापर्व में दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पत्नी प्रियंवदा सिंह के साथ जेपीवी स्कूल के मतदान केंद्र नंबर 171 में पहुंचकर मतदान किया.
दमोह संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने अपने गांव बैरागढ़ में मतदान किया. दमोह संसदीय क्षेत्र में अभी तक शांतिपूर्ण मतदान के हालात बने हुए हैं. शुरुआती दौर में एक-दो स्थानों पर मशीनों के काम नहीं करने के चलते जहां मशीनों को बदलकर मतदान शुरू कराया गया. वहीं अब मतदाताओं की संख्या अभी भी कतारों में देखी जा रही है. जो मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे हुए है.
दमोह लोकसभा सीट पर वोटिंग दमोह संसदीय सीट पर इस बार प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ये मुकाबला देखने मिल रहा है. हालांकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बुंदेली लोकगीत गायक जित्तू खरे के कारण मामला त्रिकोणी माना जा रहा है. लेकिन प्रमुख रूप से सभी अंचलों में दोनों ही पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला देखने मिल रहा है. प्रताप सिंह लोधी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं के कारण उनको जहां जीत मिलेगी वहीं केंद्र में सरकार भी बनाएंगे.
बुंदेलखंड की दमोह लोकसभा सीट पर बीजेपी से प्रहलाद पटेल, कांग्रेस से प्रताप सिंह लोधी समेत 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी यहां तकरीबन 8 चुनाव लगातार जीत चुकी है. कांग्रेस इस सीट पर पिछले तीन दशक से जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. 1989 में पहली बार दमोह लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी पिछले 8 आठ चुनावों से यहां लगातार जीत दर्ज करती आ रही है.
दमोह लोकसभा सीट पर इस बार कुल 17लाख 69हजार 101 मतदाता अपने नए सांसद का चुनाव करेंगे. जिनमें 9 लाख 30हजार 964 पुरुष मतदाता तो 8 लाख 34हजार 266 महिला मतदाता शामिल है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 26 है. दमोह संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 2295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 285 पोलिंग बूथ संवेदनशील और 43 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी.दमोह लोकसभा सीट के तहत दमोह, पथरिया, जबेरा, हटा, बंडा, रहली, देवरी और बड़ामलहरा विधानसभा सीटें आती हैं. इन आठ सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस काबिज है, तो तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि एक सीट बीएसपी के खाते में है. विधानसभा चुनाव के आधार पर इस बार दमोह में कांग्रेस ने बीजेपी से एक सीट ज्यादा जीतकर बढ़त बनाई है. 2014 के चुनाव में बीजेपी के प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को बड़े अंतर से हराया था.