दमोह की सिटी कॉलोनी में भी टिड्डी दल ने किया हमला, बढ़ सकती है किसानों की परेशानी - दमोह पहुंचा टिड्ढी दल
ग्रामीण अंचलों के बाद अब टिड्डी दल ने शहरों में भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. दमोह में सिटी कॉलोनी वाले इलाकों में भी टिड्डी दल का हमला हुआ है.
दमोह की सिटी कॉलोनी में भी टिड्डी दल ने किया हमला
दमोह। जिला मुख्यालय पर भी टिड्डी दल ने हमला किया है. सुबह टिड्डी दल ने ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ दमोह जिला मुख्यालय के आसपास सिटी कॉलोनी वाले इलाकों में भी हमला कर दिया. ऐसे में लोग इनको भगाने का जतन करते नजर आए. दमोह जिला मुख्यालय पर ये पहला मामला था, जब हमले ने लोगों को परेशान किया. हालांकि लोगों ने तरह-तरह के उपाए कर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया.
Last Updated : Jun 17, 2020, 12:33 PM IST