मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह की सिटी कॉलोनी में भी टिड्डी दल ने किया हमला, बढ़ सकती है किसानों की परेशानी - दमोह पहुंचा टिड्ढी दल

ग्रामीण अंचलों के बाद अब टिड्डी दल ने शहरों में भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है. दमोह में सिटी कॉलोनी वाले इलाकों में भी टिड्डी दल का हमला हुआ है.

Locust attack in Damoh
दमोह की सिटी कॉलोनी में भी टिड्डी दल ने किया हमला

By

Published : Jun 17, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:33 PM IST

दमोह। जिला मुख्यालय पर भी टिड्डी दल ने हमला किया है. सुबह टिड्डी दल ने ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ दमोह जिला मुख्यालय के आसपास सिटी कॉलोनी वाले इलाकों में भी हमला कर दिया. ऐसे में लोग इनको भगाने का जतन करते नजर आए. दमोह जिला मुख्यालय पर ये पहला मामला था, जब हमले ने लोगों को परेशान किया. हालांकि लोगों ने तरह-तरह के उपाए कर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया.

दमोह की सिटी कॉलोनी में भी टिड्डी दल ने किया हमला
जिले के ग्रामीण अंचलों से सबसे पहले सूचना आई कि यहां पर टिड्डी दल ने बड़ी संख्या में हमला किया है. जब तक अधिकारी इन इलाकों में पहुंच पाते तब तक वहां पर किसानों ने प्रयास करके टिड्डियों को भगाने का जतन किया तो वहीं पता चला कि जिला मुख्यालय से सटे कॉलोनी वाले इलाकों में भी टिड्डी दल ने हमला कर दिया है. वहीं लोगों ने इन इलाकों में तरह-तरह के जतन करके इस दल को भगाने का प्रयास किया. थालियां बजाकर शोर करके टिड्डियों को भगाने का जतन किया जाता रहा. अभी तक ये समस्या खत्म नहीं हो सकी है. ऐसे में बारिश के समय में परेशानी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.बीते कई दिनों से इस समस्या से जिले के लोग काफी परेशान हैं. हालांकि खेतों में फसलों की कम मात्रा होने के कारण नुकसान नहीं हो रहा है, लेकिन पेड़-पौधों को नुकसान तो हो ही रहा है. वहीं जो फसलें नदी किनारे उगाई गई हैं, उनको भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बारिश के दिनों में इनकी ब्रीडिंग हो सकती है तो ऐसे हालात में समस्या और गहरा जाएगी.
Last Updated : Jun 17, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details