दमोह। लॉकडाउन का सीधा असर परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ा है. टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से ठप हो गया है. बस संचालकों के सामने ड्राइवरों और कंडक्टरों को पेमेंट देने की समस्या खड़ी हो गई है. यूं तो दमोह में हजारों वाहन चालक हैं और वे लोग इस व्यवसाय से जुड़ करके अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते अब उनकी हालत खराब होने लगी है.
बस संचालकों की मानें तो करीब 4 से 5 हजार लोग ऐसे हैं जो जिलेभर में विभिन्न संचालकों के वाहनों को चलाते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते जहां यह वाहन पूरी तरह से बंद है और इनका कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है. तो कुछ ट्रैवल संचालक शासन के निर्देश पर वाहन उपलब्ध करा रहे हैं. वह वाहन भी केवल शासकीय कार्यों के लिए उपयोग हो रहे हैं. ऐसे हालात में अब इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होता नजर आ रहा है.