दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले बिजोरा खमरिया गांव में रहने वाले किसान माधव सिंह के द्वारा अपने खेत से फसल काटकर जब अपने घर ले जाई जा रही थी, इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रॉली में ऊंचाई तक फसल भरी होने के कारण वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई.
ट्रॉली भरी फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फसल खाक
दमोह में अभी किसानों की फसलें कटकर खेतों में पड़ी हैं, लेकिन ऐसे हालात में थोड़ी सी लापरवाही से हजारों का नुकसान हो रहा है. जहां खेतों में खड़ी फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं जिले के एक गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी फसल में आग लगने से किसान को हजारों का नुकसान हो गया.
जैसे ही बिजली तार के संपर्क में आई वैसे ही स्पार्किंग होने के कारण फसल में आग लग गई और फसल से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते फसल आग की लपटों में घिर गई. पहले जहां लोगों द्वारा पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं उसके बाद फसल को ट्रैक्टर ट्रॉली से गिराकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक हजारों की फसल का नुकसान किसान को हो चुका था.
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल का किसान साल भर मेहनत करके मुख्य रूप से इसी गर्मी के मौसम में फसल पैदा करता है, और इसी फसल से उसके साल भर का काम चलता है. लेकिन आगजनी की घटनाओं से किसान की कमर टूट जाती है. जहां खेतों में खड़ी फसलों का नुकसान हो जाता है, तो वहीं इस तरह की घटनाओं से किसानों का मनोबल भी टूट जाता है. वही किसान अब सरकार से मदद की गुहार भी लगा रहा है.