मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह: तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

By

Published : Sep 10, 2019, 6:25 PM IST

दमोह के पुराना थाना क्षेत्र में एक तेंदुए के आंतक से लोग दहशत में हैं. तेंदुआ ने एक मासूम पर हमला करके घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

तेंदुए के आतंक

दमोह। पुराना थाना क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं. दो दिनों से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. तेंदुआ घर में जाकर छिप गया, घर को चारों तरफ से घेरने के बाद रेस्क्यू टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान तेंदुआ खिड़की तोड़ते हुए वहां से भाग निकला.

तेंदुए के आतंक
तेंदुए ने एक मासूम को घायल भी कर दिया. वहीं शहर के कुछ लोगों का दावा है कि करीब 4 दिन से यह तेंदुआ दमोह में दिखाई दे रहा है. शहर में तेंदुए के आतंक के चलते लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. पुलिस प्रशासन,पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम एवं वन अमले की टीम लगातार तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details