मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में तेंदुए की मौजूदगी से सूखे सबके हलक, नहीं पहुंचा वन अमला, तलाश में जुटी पुलिस

दमोह शहर में पुलिस गश्ती दल ने देर सड़क पर तेंदुआ देखा. जिसके बाद से ही पुलिस तेंदुए की तलाश में जुटी है.

तेंदुए के पंजे के निशान

By

Published : Sep 9, 2019, 1:44 PM IST

दमोह। शहर में तेंदुए की मौजूदगी की बात सुन सबके हलक सूख गये, देर रात गश्त कर रही कोतवाली पुलिस की टीम को सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने तेंदुए का पीछा किया, लेकिन तेंदुआ शहर के एक जर्जर भवन में घुस गया और पुलिस दल की आंखों से ओझल हो गया.

शहर में तेंदुए की मौजूदगी से मचा हडकंप

कोतवाली पुलिस ने तेंदुए के शहर में मौजूद होने की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बावजूद वन विभाग का अमला नहीं पहुंचा, जिसके चलते पुलिस की एक टीम तेंदुए की तलाश में लगी है, जबकि घटनास्थल पर पुलिस को तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं. हांलाकि, पुलिस पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम के आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी.

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि देर रात को पुलिस गश्ती दल के एक सिपाही ने एमएलबी स्कूल के पास तेंदुआ देखा था. जिसके बाद तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details