मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसवाले के खिलाफ वकीलों का धरना, SI के खिलाफ एक्शन लेने की मांग - एसआई शुभम शर्मा

दमोह जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सलमान खान के साथ एसआई शुभम शर्मा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ता संघ लामबंद हो गया है. अधिवक्ता संघ ने जिला कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन कर एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है

अधिवक्ता संघ

By

Published : Jun 25, 2019, 9:49 PM IST

दमोह। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सलमान खान के साथ एसआई शुभम शर्मा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ता संघ लामबंद हो गया है. अधिवक्ता संघ ने जिला कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन कर एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट के निर्देश हैं कि यदि कोई व्यक्ति किसी मामले में एफआईआर दर्ज कराना चाहता है, तो जल्द एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच हो. अधिवक्ताओं ने कहा यदि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो वो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.

पुलिसवाले के खिलाफ वकीलों का धरना


जिला न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं ने धरना देते हुए कोतवाली में पदस्थ एसआई के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग है. अधिवक्ता संघ द्वारा दिए गए धरने के बाद पुलिस प्रशासन ने ज्ञापन लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details