मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री मलैया ने किया श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, मजदूरों को केंद्र की बड़ी सौगात - दमोह

पूर्व वित्त मंत्री मलैया ने किया श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, मजदूरों को केंद्र की बड़ी सौगात,असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लाभकारी योजना मानी जा रही

श्रम योगी मानधन योजना

By

Published : Mar 5, 2019, 1:41 PM IST

दमोह। जिले में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने केंद्र सरकार की मजदूरों के हित में सबसे बड़ी योजना श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना का जहां आगाज किया गया, वहीं पूरे देश के हर जिला मुख्यालय पर इस योजना के शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस योजना के लागू होने से निर्धारित आयु के बाद मजदूरों को पेंशन का लाभ मिलेगा.

श्रम योगी मानधन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत श्रम योगी मान धन योजना का दमोह जिले के मजदूरों के लिए भी शुभारंभ किया गया. आयोजन के अवसर पर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता जयंत मलैया ने इसका शुभारंभ किया. योजना की बात करें तो यह योजना असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लाभकारी योजना मानी जा रही है. इस योजना के माध्यम से 40 वर्ष तक की आयु वाले मजदूरों को न्यूनतम प्रति माह की राशि में 60 साल की उम्र के बाद एक सम्मानजनक पेंशन राशि दिए जाने की योजना है.

श्रम योगी मानधन योजना

हालांकि जयंत मलैया इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करते नजर आए. साथ ही अपने अन्य साथियों को भी इस योजना के विषय में बताने के लिए प्रेरित करते भी दिखाई दिए. हालांकि योजना के लागू होने के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के चलते शुभारंभ अवसर पर आयोजन स्थल पर लगाई गई कुर्सियां खाली नजर आई. अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व वित्त मंत्री मलैया को भी चंद लोगों को ही संबोधित करके संतोष करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details