दमोह।कुंडलपुर महोत्सव में रविवार का दिन खास होने वाला है. यहां एक साथ 15 दीक्षाएं होंगी. वहीं शनिवार को एक ही शहर के तीन परिवार की 4 बेटियों ने आचार्य श्री से आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया है. ये बेटियां सिवनी शहर की रहनेवाली हैं और अब गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का इन्होंने संकल्प लिया है. बता दें कि प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव चल रहा है.
दो सगी बहनों सहित 4 बेटियों ने लिया ब्रह्मचर्य
कुंडलपुर में चल रहा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव धर्म की ऐसी छाप और प्रभाव लोगों पर छोड़ रहा है कि प्रदेश के सिवनी शहर के तीन परिवारों की चार बेटियों ने ब्रह्मचर्य व्रत लेकर गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का संकल्प लिया है. खास बात यह है कि आर्टिफिशल ज्वेलरी का व्यवसाय करने वाले राजा जैन ने बेहद लाड प्यार से पली अपनी दोनों बेटियों सुवि जैन 21 साल और सिम्मी जैन 17 साल को मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ने की सहर्ष स्वीकृति दे दी है. राजा जैन स्वयं अपनी बेटियों को व्रत दिलाने आचार्य श्री के पास ले गए. इनके साथ सिवनी के ही रूपेश जैन की 21 वर्षीय बेटी रिया जैन और प्रकाश जैन की बेटी साक्षी जैन भी आचार्य श्री से व्रत लेने कुंडलपुर पहुंची हैं.