दमोह। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के सबसे प्रतिष्ठित संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने भारत के संविधान में धर्म निरपेक्ष शब्द को हटाकर धर्म सापेक्ष करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा और उन्नति धर्म से विमुख होकर कैसे हो सकती है? महोत्सव में मंगलवार को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत एवं मंत्री तुलसी सिलावट दर्शन के लिए पहुंचे. साथ ही एक लाख श्रद्धालु महोत्सव में शामिल हुए.
महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान
कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव में मंगलवार सुबह से प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए. भगवान के अभिषेक, शांतिधारा व नित्य पूजन के बाद आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की पूजा की गई. इसके बाद मुनि आदिसागर को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ. आचार्यश्री के संघस्थ मुनियों ने लगभग 2000 प्रतिमाओं को सूर्यमंत्र देकर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की. कुंडलपुर के बड़े बाबा मंदिर में विराजमान नवीन प्रतिमाओं को भी सूर्यमंत्र दिया गया.
भगवान के वस्त्र-आभूषण लेने मची होड़
पंचकल्याणक में भगवान की प्रतिमाओं को पहनाये गये वस्त्र व सोने के आभूषण लेने भक्तों में होड़ मच गई. मूल विधि नायक भगवान के वस्त्र-आभूषण की बोली 2 करोड़ 17 लाख में लगी. बता दें कि दस दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का समापन बुधवार को विशाल रथयात्रा फेरी के साथ होगा. फेरी के लिये देशभर से 27 रथ कुंडलपुर पहुंचकर चुके हैं. बुधवार दोपहर इन रथों पर भगवान को विराजमान कर मुख्य पंडाल की सात फेरियां लगाई जाएंगीं.