मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कुंडलपुर और बांदकपुर बनेंगे पवित्र क्षेत्र, मांस-मदिरा जैसी वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित: शिवराज - कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा महोत्सव

दमोह में कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा-महोत्सव में सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. सीएम ने कहा कि कुण्डलपुर और बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाया जायेगा. यहां मांस-मदिरा जैसी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी.

Kundalpur Bandakpur become holy areas in MP
कुंडलपुर और बांदकपुर बनेंगे पवित्र क्षेत्र

By

Published : Feb 22, 2022, 6:09 PM IST

दमोह। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा-महोत्सव के दौरान कहा कि कुण्डलपुर और बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाया जायेगा. यहां मांस-मदिरा जैसी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी. मुख्यमंत्री चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा-महोत्सव में बड़े बाबा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आचार्य श्री ने भटकी मानवता को राह दिखाने का काम किया है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गौ-सेवा जैसे क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य किये हैं. आने वाली पीढ़ियां इस बात का विश्वास नहीं कर पाएंगी कि संत विद्यासागर महाराज जैसे महान संत व्यक्ति भी इस धरती पर रहे हैं.

शिक्षा के साथ ही स्व-रोजगार पर बल

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उन्हें जब भी कभी कोई समस्या सामने आती है, तो आचार्य श्री के स्मरण से उन्हें समाधान मिलता है. वे यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक शिष्य के रूप मे आये हैं. यहां पर स्वर्ग जैसा दृश्य है, आचार्यश्री के दर्शन से ऐसा संतोष और आनंद मिलता है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा विद्यासागर महाराज जी के कहे अनुसार प्रदेश सरकार इसी साल से एक मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में हिन्दी माध्यम से शिक्षा देगी. शिक्षा के साथ ही स्व-रोजगार पर बल दिया जायेगा. कक्षा छठवीं से व्यवसायिक शिक्षा भी दी जायेगी.

25 फरवरी को राज्य स्तरीय रोजगार दिवसः 5 लाख युवा होंगे लाभान्वित

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details