दमोह। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया है. दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को आरोपी युवक शादी का झांसा देकर घर से भगाकर दिल्ली ले गया था. जिसकी शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दमोह: नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार - दमोह
दमोह कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया, आरोपी के खिलाफ अपहरण एवं पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज
दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाली 13 साल की नाबालिग किशोरी को पास में ही रहने वाला युवक अनिल अहिरवार ने 19 अप्रैल को अपहरण कर दिल्ली ले गया था. जहां पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. नाबालिक किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू की तो आरोपी के दिल्ली जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचा.
कोतवाली दमोह टीआई रविंद्र गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को 1 सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण एवं पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है. वही पीड़ित किशोरी को आरोपी के पास से बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है.