दमोह। दमोह में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी के चलते प्रशासन ने पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए उपाय किए हैं, ताकि मौसम उनकी जान न ले ले. इसी सिलसिले में दमोह के बाग-बगीचों और जिला न्यायालय परिसर में कवेलू लगाए गए हैं.
पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए न्यायालय परिसर में लगाए कवेलू - चिड़िया
दमोह न्यायालय परिसर में कवेलू लगाए गए हैं, ताकि पक्षियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
पक्षियों के लिए न्यायालय परिसर में लगाए कवेलू
बढ़ती गर्मी के कारण पशु-पक्षियों को पीने का पानी मिलने में परेशानी हो रही है. इसलिए सभी शासकीय कार्यालयों में कवेलू लगाकर पक्षियों को पानी पिलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में दमोह जिला न्यायालय परिसर के बगीचे में स्थित पेड़ों पर कवेलू लगाए गए.
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को घरों में कवेलू लगाकर उनमें पानी भरने की अपील की, ताकि पक्षियों को आसानी से पानी मिल सके.