मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह: जागेश्वर नाथ धाम में धूमधाम से मनाई गई कार्तिक पूर्णिमा, लगा रहा भक्तों का तांता - damoh news

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दमोह के जागेश्वर नाथ धाम में भक्तों का तांता लगा रहा.

जागेश्वर नाथ धाम में मनाई गई कार्तिक पूर्णिमा

By

Published : Nov 12, 2019, 10:15 PM IST


दमोह। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे.भगवान जागेश्वर नाथ का पूजन- अर्चन किया गया. वहीं इस मंदिर के पट बीती रात 12 बजे से खोल दिए गए. जहां रात से ही भक्तों ने आकर भोलेनाथ के दर्शन किए. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भगवान का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई.

जागेश्वर नाथ धाम में मनाई गई कार्तिक पूर्णिमा

ज्योतिर्लिंग जैसी मान्यता प्राप्त

इस शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि, इसके दर्शन किए बिना 12 ज्योतिर्लिंग की तीर्थ यात्रा पूरी नहीं होती है. यह स्थान सैकड़ों सालों से भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र है. यही कारण है कि यहां हर त्योहार पर बड़ी संख्या में भक्त आकर दिन- रात भगवान के दर्शन कर पुण्य पाते हैं.


बुंदेलखंड में मंदिर का विशेष महत्व

भगवान भोलेनाथ के विशेष मंदिरों में ये मंदिर बुंदेलखंड में अपना विशेष महत्व रखता है. यही कारण है कि बुंदेलखंड के सभी अंचलों से भक्त यहां आकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details