मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को पैराशूट से हमले वाले स्थानों पर छोड़ देना चाहिए- जयंत मलैया

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बयान दिया है कि एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले नेताओं को पैराशूट से हमले वाले स्थानों पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को यह सलाह देंगे.

जयंत मलैया देंगे पीएम मोदी को सलाह

By

Published : Apr 28, 2019, 2:32 PM IST

दमोह। पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधानसभा क्षेत्र से 35 साल से विधायक रहे जयंत मलैया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले नेताओं को पैराशूट से हमले वाले स्थानों पर छोड़ देना चाहिए.

जयंत मलैया देंगे पीएम मोदी को सलाह

अभाना गांव में कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान जयंत मलैया ने कहा कि वह पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें एक सलाह देंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कराई गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. मारे गए आतंकियों की संख्या पूछते हैं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को सलाह देंगे कि जब भी आगामी दिनों में एयर स्ट्राइक करें, ऐसे नेताओं को हमले वाली जगह पर पैराशूट से छोड़ दिया जाए ताकि वो आतंकियों की लाशें गिन सकें.

उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल उठाना सेना का अपमान करने जैसा है. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details