मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयंत मलैया के घर शोक जताने पहुंचे CM, समर्थकों ने नारेबाजी कर रखी प्रत्याशी बनाने की मांग - जयंत मलैया प्रत्याशी बनाने की मांग

सीएम शिवराज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के घर दमोह शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे. जहां मलैया समर्थकों ने सीएम के सामने ही नारेबाजी करना शुरू कर दी.

CM Shivraj reached Jayant Malaiya's house
जयंत मलैया के घर पहुंचे सीएम शिवराज

By

Published : Nov 6, 2020, 6:23 PM IST

दमोह।मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव भी नहीं हुए कि दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सीएम शिवराज पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के घर दमोह शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे. जहां मलैया समर्थकों ने सीएम के सामने ही नारेबाजी करना शुरू कर दी. जयंत मलैया के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारा विधायक कैसा हो जयंत मलैया जैसा हो.

जयंत मलैया के समर्थकों ने की नारेबाजी

जयंत मलैया को प्रत्याशी बनाने की मांग

दमोह में कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. दमोह पहुंचे सीएम शिवराज के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पूर्व वित्त मंत्री मलैया को इस सीट से फिर से दावेदार बनाये जाने की मांग की. दरअसल राहुल सिंह के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. ऐसे में जयंत मलैया का राजनैतिक भविष्य खतरे में लग रहा है. जिसे देखते हुए अब मलैया समर्थक चिंतित हैं.

सीएम ने शोक की घड़ी का दिया हवाला

समर्थकों में चिंता इस कदर कि उन्होंने यह भी नहीं देखा कि सीएम किसी राजनीतिक विषय पर चर्चा करने नहीं बल्कि जयंत मलैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए हैं. सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जयंत मलैया के घर पहुंचे. हालांकि जब सीएम शिवराज से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शोक की घड़ी का हवाला देकर बात को खत्म कर दिया.

राहुल लोधी को प्रत्याशी बनाने की अटकलों पर मलैया समर्थकों में रोष

28 विधानसभा सीटों की माने तो वहां पर जहां-जहां कांग्रेस छोड़कर विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. वहां पर उन्हीं को टिकट दिया गया है, ऐसे हालात में दमोह में भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए राहुल सिंह लोधी को ही टिकट दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस तरह के कयास सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं में रोष भी है. लिहाजा वे जयंत मलैया को ही दमोह सीट पर उपचुनाव में बीजेपी का प्रत्याशी बनाना चाहते हैं. ऐसे में यह नारेबाजी दावेदारी के रूप में देखी जा रही है.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे राहुल लोधी

बता दें उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा था. जहां दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद राहुल बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पढ़ें:उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर कसा था तंज

कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा था कि आम के पेड़ में केरियां जिस तरह से गिरकर नीचे आती हैं. वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति भी उसी तरह हो गई है. कृषि मंत्री ने कहा था कि पहले जनता का विश्वास खोया लेकिन अब तो उनके विधायकों का भी पार्टी से विश्वास उठता जा रहा है, जिसके चलते लगातार विधायकों का कांग्रेस को छोड़ने का सिलसिला जारी है.

पढ़ें:आम के पेड़ से पकी केरियों की तरह टपक रही कांग्रेस- कमल पटेल

राहुल लोधी के रिश्तेदार ने जताई थी नाराजगी

इसके अलावा राहुल के बीजेपी में शामिल होने पर सागर के बंडा विधानसभा से विधायक व राहुल लोधी के रिश्तेदार तरवर लोधी ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि वे खुद अचंभित हैं, कि राहुल लोधी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया, तरवर लोधी ने कहा कि दमोह विधायक राहुल लोधी का यह निर्णय सरासर गलत है, और इसके लिए पार्टी और दमोह की जनता ही नहीं बल्कि लोधी समाज भी उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पढ़ें:कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले राहुल लोधी को माफ नहीं करेगी जनता: तरवर लोधी

10 नवंबर को आएगा परिणाम

गौरतलब है कि तीन नवंबर को मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. प्रदेश की 28 सीटों पर 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं अब सबको 10 नवंबर को आने वाले परिणाम का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details