दमोह। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने होली मिलन समारोह के दौरान कहा कि वे प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये होली का त्योहार भाजपा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खुशियां लेकर आया है. भाजपा के साथ प्रदेश के इतिहास में ये दिन याद रखा जाएगा.
एमपी में बनेगी बीजेपी की सरकार, खुशियां लेकर आई होली: जयंत मलैया - Holi festival
प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया होली मिलन समारोह में प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का त्योहार इस बार बीजेपी के लिए खुशियां लेकर आई है.
शिवराज सरकार के दौरान वित्त मंत्री रहे मलैया ने प्रदेश की राजनीति में आए भूचाल के बाद कहा कि कांग्रेस ने जो सवा साल में बदले की राजनीति की है. वह सही नहीं रही. भाजपा ने 15 साल शासन किया, लेकिन कभी इस तरह की राजनीति पर विश्वास नहीं किया. आगे भी भाजपा अपनी पुरानी नीति पर ही कायम रहेगी. बदले की राजनीति नहीं करेगी, लेकिन पिछले सवा साल में जो हुआ, वह ठीक नहीं हुआ.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच जयंत मलैया ने कहा कि भाजपा में उनका स्वागत है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी और मजबूत सरकार देगी.