मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - Kamal Nath government

दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने सीएम कमलनाथ के नाम कलेक्टर और एसपी को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बीजेपी कार्यकाल के समय की जन हितैषी योजनाओं को दोबारा शुरू करने की मांग की है.

जयंत मलैया

By

Published : Sep 5, 2019, 3:44 PM IST

दमोह। पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जयंत मलैया ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शुरु की गई जन हितैषी योजनाओं को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार भी खुलेआम हो रहा है.

बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कलेक्टर और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने बंद की गई योजनाओं को फिर से चालू करने की मांग की है.

जयंत मलैया ने सीएम कमलनाथ के नाम सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने के बाद भी राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी नहीं किये जाने के कारण हजारों परिवारों को बारिश में हो रही परेशानी का उल्लेख करते हुए समाधान का निवेदन किया है.

जयंत मलैया ने कहा कि जन हितेषी कार्यों को लेकर आम जनता में असंतोष का वातावरण है. इसके साथ ही आम जनता के हित की सभी योजनाओं को बंद किया जाना किसी भी सरकार के लिए ठीक नहीं है.
पूर्व मंत्री मलैया ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो 11 सितंबर को वो कलेक्ट्रेट घेराव करेंगे. उन्होंने कहा है कि बीजेपी घंटा बजाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details