दमोह।जबेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे एवं पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह पर एक महिला ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. तेजगढ़ क्षेत्र क्रमांक 1 से जनपद पंचायत का चुनाव लड़ रही रामसखी पत्नी गोविंद भायल ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह ने उन्हें जान मारने की धमकी दी है.
महिला ने वीडियो जारी कर बताया वाकया :महिला ने वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गाड़ाघाट क्षेत्र में उनके पोलिंग एजेंट नहीं बन पाए थे. जिसके कारण वह पोलिंग एजेंट बनाने के लिए सुबह 8 बजे गाड़ाघाट गई हुई थी. वहां पर पहले से मौजूद भाजपा के पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह ने उनसे सवाल पूछा कि यहां क्या कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पोलिंग एजेंट बनाने आईं हैं. इसके बाद पूर्व सांसद ने कहा कि अब तुम उन्हें यहां दिखना नहीं चाहिए. अन्यथा जान से मार दिया जाएगा. साथ ही गुंडों को बुलाकर गाड़ी के कांच फोड़ दिए जाएंगे.