मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- देश की सबसे भ्रमित पार्टी है कांग्रेस - दमोग न्यूज

दमोह में सीएए के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पर भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

Public awareness rally in support of CAA
सीएए के समर्थन में जन जागरण रैली

By

Published : Jan 13, 2020, 11:53 PM IST

दमोह। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में दमोह में जन जागरण रैली निकाली गई. इस रैली की अगुवाई केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की. इस दौरान जहां केंद्रीय मंत्री अनूठे अंदाज में नारेबाजी करते नजर आए. तो वहीं उन्होंने कांग्रेस को देश की सबसे भ्रमित पार्टी बताया.

सीएए के समर्थन में जन जागरण रैली

दमोह जिला मुख्यालय के तहसील मैदान में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाले जाने के पहले एकत्रीकरण किया गया. जहां पर बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रैली का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान उन्होनें नारेबाजी कर सभी का उत्साहवर्धन किया.

पूरी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने इस रैली को अपना समर्थन दिया. वहीं तहसील मैदान पर जन गण मन के साथ यात्रा का समापन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को सबसे भ्रमित पार्टी करार दिया. समर्थन रैली के दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के साथ बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details