दमोह। जैन परिवार की शादी में मतदान के लिए अपील की गई. यहां दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बारातियों और अन्य लोगों ने हाथों में मतदान के लिए अपील करने वाली मेहंदी रचाई. इससे पहले शादी के कार्ड में भी मतदान करने को लेकर संदेश छपवाया गया था.
दूल्हा-दुल्हन और बारातियों ने हाथों में लगी मेहंदी के जरिए की मतदान की अपील - दुल्हन
दमोह के जैन परिवार में शादी के दौरान लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर भी उत्साह देखा गया. यहां दूल्हा-दुल्हन, बाराती और घरातियों ने मतदान की अपील करने वाली मेहंदी रचाई. वहीं इससे पहले शादी के कार्ड में भी वोटिंग की अपील वाला संदेश लिखवाया गया था.
जिला मुख्यालय में रहने वाले रतन चंद जैन ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में'नागरिक की है पहचान, सबसे पहले मत का दान'स्लोगन लिखवाकर करीब 10,000 कार्ड बांटे. इन सभी कार्ड में निमंत्रण के साथ मतदान की अपील की गई. इतना ही नहीं बेटे की शादी के दौरान शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन के हाथों की मेंहदी में 'कृपया मतदान करें' का स्लोगन भी लिखवाया गया. वोटिंग को लेकर दूल्हे राहुल और दुल्हन अपूर्वा में उत्साह देखा गया. वहीं बारातियों और घरातियों ने भी अपने हाथों में मेहंदी का यह स्लोगन लिखवाकर मतदाताओं से मतदान करने अपील की.
दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने भी इनकी सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों से मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.