मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है जबेरा थाना - जबेरा थाना

दमोह: जबेरा थाना में पुलिस बल की कमी, एसपी ने दिया खाली पदों को जल्द भरने का आश्वासन

jabera-police-station-struggling-with-lack-of-police-force
पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है जबेरा थाना

By

Published : Jun 4, 2021, 3:59 PM IST

दमोह। जिले का जबेरा थाना पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है. थाना क्षेत्र में जनसंख्या की वृद्धि के साथ अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद सालों से स्वीकृत हुए पदों पर अभी भी पुलिस बल की पूर्ण तैनाती नहीं हो पाई है. जबेरा ही नहीं पुलिस सहायता केंद्र सिग्रामपुर में भी पुलिस बल की कमी है. सिग्रामपुर जबलपुर जिले से सटे होने एवं दमोह -जबलपुर- सागर स्टेट हाइवे पर होने के चलते यहां हर रोज ही वीआईपी मूवमेंट रहता है. जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. पुलिस बल की इस कमी को लेकर जबेरा एंव सिग्रामपुर थाना क्षेत्र में दौरे पर आए नये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की कमी को गंभीरता से लेते हुए खाली पड़े 05 आरक्षकों के पदों को जल्द भरने का भी आश्वासन दिया.

पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है थाना, पुलिस अधीक्षक मामले को गम्भीरता से लिया



सिग्रामपुर क्षेत्र को भौगोलिक स्थिति दृष्टि से देखें तो इस एरिया में करीब 40 गांव आते हैं. जिनमें से अधिकांश गांव पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में हैं. जहां कोई भी आपराधिक घटना होने पर भी पुलिस बड़ी मुश्किल से पहुंच पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details