दमोह।जिले के जबरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना प्रभारी और स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण किया जा रहा है, और लोगों को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है.
जबेरा पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, 12 लोगों ने नशा न करने की ली शपथ - damoh
जबरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस नशा मुक्ति अभियान चला रही है, साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बता रही है, इसी अभियान के तहत आज 12 लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया.
जबेरा पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
थाना प्रभारी की इस मुहिम से युवा वर्ग लगातार जुड़ता जा रहा है, जिससे कलेहरा गांव के करीब 24 से अधिक युवाओं ने प्रेरित होकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ ली. शपथ दिलाने में थाना प्रभारी के के तिवारी, एसआई खान ,आरक्षक भगवत पटेल सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.