दमोह। जिले भर में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जबेरा पुलिस ने अवैध उत्खनन और रेत परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो टैक्टर-ट्रॉली जब्त की.
जबेरा पुलिस ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त - रेत परिवहन
जबेरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध रेत से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया.
दो आरोपियों गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबेरा पुलिस को वंसीपुर नाले से रेत का अवैध परिवहन कर भाट खमारिया की ओर जा रहे ट्रैक्टरों की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौका स्थल पर रवाना हुए, जहां अवैध रेत का परिवहन करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया. वहीं मामले में आरोपी कृपाल चक्रवर्ती और बद्री लोधी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.