दमोह। जिले के जबेरा थाना अंतर्गत चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं ताजा मामला 3 अक्टूबर की देर रात का है. जहां राजाराम साहू पिता डोमन साहू बंदरकोला ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि रात को उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी 10 बोरी गेहूं जिनका वजन करीब 6 कुंटल था और एक लोहे की दुकान को चोर लेकर फरार हो गए, जिसकी कुल कीमत करीब 10 हजार रुपए है,
दमोह: घर का ताला तोड़कर 10 हजार का सामान चोरी, आरोपी को जबेरा पुलिस ने पकड़ा
जबेरा में 3 अक्टूबर की देर रात घर का ताला तोड़कर 10 बोरी गेहूं और एक लोहे की दुकन चोरी कर चोर फरार हो गए. जिसके बाद जबेरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, अज्ञात चोर और मशरूका की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी कोमल पिता बाबूलाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी बंदरकोला, थाना जबेरा को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया.
वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, अज्ञात चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी के के तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल, आरक्षक कल्याण सिंह , रवि गौतम ने सराहनीय काम किया.